कोडरमा: जिले के तिलैया थाना अंतर्गत रांची- पटना रोड पर तिलैया रेलवे ओवरब्रिज के पास रामगढ़ से झुमरीतिलैया आ रही एक हाइवा अनियन्त्रित होकर बेरिकेटिंग तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गयी. जिससे हाइवा का अगला हिस्सा रेलिंग से झूलने लगा. किसी तरह से चालक ने अपनी जान बचाई इसमें उसे हल्की चोटें आईं हैं.

घटना को लेकर चालक संजय पटेल ने बताया कि वह हाइवा लेकर रामगढ़ से झुमरीतिलैया किसी निजी फैक्ट्री से कोयले का डस्ट लोड करने जा रहा था. इसी बीच रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक निजी वाहन को बचाने के दौरान उसने अपना संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इधर हाइवा के पलटने से एनएच 20 पर एक लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. घटना की सूचना पाकर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज हेतु अस्पातल भेजते हुए सड़क पर लगे जाम को हटाते हुए रुट को डाइवर्ट किया गया. उसके बाद पुलिस क्रेन को बुलाकर सड़क पर गिरे हाइवा को उठाने में जुटी हुई है.
