वैश्विक कोरोना महामारी में किन्नर अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं. इनका कहना है कि इस कोरोना महामारी में हमें पेट पालना भी बहुत मुश्किल हो रहा है.
शुक्रवार को उत्थान संस्था के बैनर तले जमशेदपुर के किन्नरों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से यह मांग की, कि हम किन्नरों को भी इस कोरोना महामारी के दौरान सुविधाएं मिले जो अन्य लोगों को मिल रहा है.
इधर किन्नरों का कहना है, कि पिछले साल भी हमें कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा कोई सुविधा नहीं मिली थी. अगर हम कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं तो जिला प्रशासन हमें कहां भर्ती कराएगी महिलाओं के वार्ड में या पुरुषों के वार्ड में.
वहीं किन्नरों ने कहा, कि हमारे पास कोई ऐसा पहचान पत्र भी नहीं है, और हमें कोरोना होता है. तो हम कहां जाएं. उन्होंने यह भी मांग की कि हम किन्नर समाज के लोगों को सरकार वैक्सीन देने की भी व्यवस्था करें, ताकि हम इस कोरोना काल में हम अपने आप को बचा सके.