खुंटपानी/ Ajay Mahato : खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया पंचायत के बादेया में सारना युवा संघ की ओर से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में कई तरह के खेल आयोजित किए गए जिसमे लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान बैलून फोड़ में मनीषा पुरती व संजू गागराई, हंडी फोड़ में दीकू माई व सिलवंती बांसिंह,रीले रेस में बोदरा ग्रुप व रामसिंह ईचागुटु, बुढ़ो का दौड़ में डी बोदरा व किशन गोप विजेता बने.
इसके अलावा सुई धागा रेस में रानी लेयांगी व लक्ष्मी गोप, लड़कियों का चम्मच रेस में जयंती बोदरा व नामसी हाईबुरू, बच्चों का मेंढक रेस में गंगाराम बांसिंह व कृष्णा गोप,म्यूजिकल चेयर रेस में बलेमा लेयांगी व मंजू सुरेन,लड़को का दौड़ में राम तियू व रोहन जामुदा विजेता रहे. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया राकेश उर्फ दोनों बांसिंह व ग्राम मुंडा झंडा हाईबुरू ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.