खरसावां: चाईबासा सदर अस्पताल में एक सप्ताह से जिंदगी और मौत से लड़ रही कोमा में चल रही सोनुवा प्रखंड के बलजुड़ी निवासी सविता पूर्ती को खूंटपानी प्रखण्ड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने आज मानवता का परिचय देते हुए अपने साथियों के साथ उचित इलाज के लिए रांची रिम्स हॉस्पिटल भेज दिया.
बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले ओडिशा जाने के क्रम में बाइक दुर्घटना होने से सर में गंभीर चोट लगा था. जख्मी हालत में महिला को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसें सदर अस्पताल चाईबासा से रिम्स रांची रेफर किया गया. रांची रिम्स में पैरवी नही होने और उचित इलाज की संभावना नही होने से पुनः महिला को उसके परिजन के घर खूंटपानी प्रखंड के गाँव सिरियापोति गाँव लाया गया. साथ लगभग चार दिन तक घर पर ही रखा गया. मरीज की हालत धीरे- धीेरे बिगडती जा रही थी. मगर परिवार को समझ में नही आ रहा था क्या किया जाए.
गाँव के ही समाजसेवी नारायण कंडेयांग ने इसकी सूचना खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को दी. प्रखंड प्रमुख श्री होनहागा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए मरीज को पुनः चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही राँची रिम्स से संपर्क स्थापित कर एंबुलेस की व्यवस्था कर जख्मी महिला को रांची रेफर किया. वही राँची रिम्स अस्पताल पहुचते ही मरीज की उचित व्यवस्था की गई. महिला के माता- पिता इस की मौत हो चुकी है. घर पर एक भाई और एक बहन है. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है. भगवान से प्रार्थना है कि जख्मी महिला सविता पूर्ती जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें. इस कार्य में समाजसेवी नारायण कंडेयांग, अमित होनहागा का सराहनीय योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur