खरसावां Ramzan Ansari शनिवार को खरसावां विधानसभा अंतर्गत खूंटपनी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन कटौती मामले को लेकर मटकोबेड़ा पंचायत के पीडीएस दुकानदार एवं ग्रामीणों की एक बैठक की गई.
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुपस्थित दो पीडीएस दुकानदार को शॉ-कोज किया गया. मामले की समीक्षा करते हुए श्री होनहागा ने कहा कि गरीबों के अनाज की कटौती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महीने दी जाने वाली अनाज सही समय पर वितरण करें. वितरण में अनाज की कटौती ना करें.
राशन कटौती करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. राशन कार्ड धारियों के साथ अच्छी तरह से समन्वय स्थापित कर वितरण करें. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई शिकायत करने का मौका ना दें. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि ग्रामीणों के प्रखंड कार्यालय का घेराव करना काफी दुर्भाग्य की बात है. ग्रामीणों ने विभिन्न पंचायतो में पीडीएस दुकानदारों द्वारा राशन कार्ड धारियों को राशन कम देने की शिकायत की गई है. जिसे संज्ञान में लेकर करवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं होगी. जांच के दौरान पीडीएस डीलर द्वारा पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों का अब निरंतर निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य यमुना तियु, सीओ रवि कुमार आनंद, मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सहित ग्रामीण आदि उपस्थित थे.