खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के टकुरुगुटू प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में जलमीनार खराब होने से बच्चों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र आमने- सामने होने के कारण लगभग 100 बच्चों को पानी की समस्या हो रही है.
मंगलवार को इसकी सूचना आंगनबाड़ी सेविका ने खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को दी. शिकायत मिलने पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा टकुरूगुटू आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. वही निरीक्षण के दौरान देखा कि सोलर जलमीनार 14 वें वित्त आयोग द्वारा बनाया गया है. जिसमें लगा सोलर पैनल व मशीन भी चोरी हो चुकी है. उन्होनें कहा कि जल्द ही गर्मी से पूर्व उक्त जलमीनार की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि बच्चों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.