खूंटपानी/Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत उलीराजाबासा पंचायत के अम्बराय गांव में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने स्नान घाट का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण 15 वें वित्त आयोग योजना मद से किया जाएगा.


विज्ञापन
इस दौरान जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि उक्त गांव के तालाब में स्नान घाट नही होने के कारण लोगों को नहाने एवं कपड़ा आदि धोने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की अब पुरानी मांग पुरी हुई. इस स्नान घाट के निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकरी दोंगो, अशोक मुंडरी, बिरसा तियू, गोपी बोदरा आदि मौजूद थे.

विज्ञापन