खूंटपानी: प्रखंड के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के दोपाई पंचायत के छोटा गम्हारिया में विगत 5 जून की रात डायन के आरोप में मानसी कुई नामक महिला की नृशंस हत्या को लेकर शुक्रवार को समाज में डायन प्रथा पर सामाजिक जागरूकता लाने के लिए एक बैठक चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खलखो की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया.
मौके पर श्री खलखों ने कहा कि डायन प्रथा समाज की कुप्रथा है, ऐसी सामाजिक कुरीति पर अकुंश लगाने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. ऐसी कुरीतियां ना केवल महिलाओं बल्कि समाज को भी नकारात्मक विचारधारा से ग्रसित करती है. इस कुरीतियों से महिलाओं को प्रताड़ित करना अपराध है. डायन- बिसाही जैसी कुप्रथा के कारण आज समाज की गरीब तथा असहाय महिलाएं ज्यादा प्रताड़ित हो रही है. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाने को इसकी जानकारी देकर अपनी जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभाएं.
एसडीपीओ ने कहा कि शिक्षा की कमी और अंधविश्वास के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में तबीयत खराब होने या फिर घर में कोई कठिनाई होने पर लोग गांव की गरीब और मानसिक तौर पर विक्षिप्त स्त्रियों को डायन बता कर परेशानी का गुनाह उस पर मढ़ दिया जाता है और सरेआम पिटाई की जाती है. इस संबंध में लोगों के वहम को दूर करना आवश्यक है. इस दौरान खास कर दोपाई पंचायत के लोगों को इस तरह के अंधविश्वास से निकलने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही डायन कहने पर सजा से भी अवगत कराया गया. इस बैठक में खूंटपानी प्रमुख सिद्वार्थ होनहागा, पांड्राशाली ओपी प्रभारी सतय कुमार, एसआई पंकज कुमार, चाईबासा सदर सीआई खुरशीद आलम, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, मुखिया धमेन्द्र बोदरा, डिम्बु तियु, ज्योति बोदरा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur