खरसावां: खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ाचिरु पंचायत भवन में एस्पायर परिवार खूंटपानी के तत्वधान में एफएनएन स्वंयसेवकों के बीच सम्मान समाहरोह सह टैब वितरण किया गया. इस समारोह में टैब का वितरण खूंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा द्वारा किया गया.
बता दें कि खूंटपानी प्रखंड में कुल 89 विद्यालय है. जिसमे से 84 विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक सभी विद्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा एक एफएनएन स्वयं सेवक दिया गया है. ताकि विद्यालय के शिक्षकों के साथ आपस में तालमेल बना कर बच्चों के बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जा सके.
मौके पर श्री होनहागा ने सभी एफएनएन सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा शिक्षा के साथ- साथ स्वस्थ, नशापान, अंधविश्वास पर भी जागरूक करने के लिए सभी एफएनएन वोलेंटियर को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए गांव- गांव पहुंचकर शिक्षा का दीप जलाएं. शिक्षा आपको निर्णय लेने, मानसिक संतुलन बनाये रखने, समस्या को सुलझाने और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद करती है. लोगों को अपने पेशेवर और निजी जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थितियों में, उनकी तर्कसंगत और सूचित निर्णय लेने की क्षमता इस बात से आती है कि वे कितने शिक्षित और आत्म- जागरूक हैं. इसलिए मनुष्य जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है. इस दौरान मुख्य रूप से एस्पायर प्रखंड समन्वयक क्रांति कुमारी, पंचायत के मुखिया नरेंद्र बानरा एवं अन्य उपस्थित थे.