खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पान्ड्राशाली में इंडिया गठबंधन की एक बैठक गुरुवार को कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सकरी दोंगो व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियू की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व खरसावां विधानसभा चुनाव प्रभारी राज बागची भी शामिल हुए. इस बैठक में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया.
वहीं प्रत्येक पंचायत मे पंचायत कमेटी एवं बुथ कमेटी का बैठक करने का निर्णय सह समय सीमा तय किया गया है. जिसमें 28 अप्रैल को पंचायत लोहरदा में सुबह 8 बजे,दोपाई पंचायत 9 बजे,पुरूनियां पंचायत 10 बजे,भोया पंचायत 11 बजे,केयाडचालोम पंचायत 12 बजे,बडा़चिरु पंचायत में 1 बजे,रुईडीह पंचायत में 3 बजे,मटकोबेड़ा 4 बजे,ऊलिराजाबासा 5 बजे और बडा़ गुंटिया 6 बजे है.
इस पंचायतों की बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी शामिल होंगे.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गाचरण पाडे़या,बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप,मंडल अध्यक्ष अशोक मुन्डरी,रेंगो पुरती,अजित कान्डेयांग,ज्योति बोदरा,बैगोz बोदरा,जयसिंह बोदरा समेत सभी प्रखंड कमेटी पंचायत अध्यक्ष,सभी प्रखंड के सभी वींग के कमेटी आदि उपस्थित थे.