खूंटपानी/ Ajay Mahato आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जल नल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है इसकी जानकारी दी. बताया कि प्रखंड के कई गांव में नलकूप खराब है, लेकिन अब तक चपानलों की मरम्मती नहीं हुई है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि पेयजल के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अरबो रूपया खर्च कर रही है, लेकिन लोगों को इस योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वही खूंटपानी प्रखंड के बींज के संजय नदी एवं बड़ाचिरु के रोड़ो नदी में जलापूर्ति योजना के लिए पंप लगाया गया है. जिसमें प्रखंड के सभी गांव में घर- घर पेयजल का लाभ दिया जाना है, लेकिन आज तक योजना का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के पेयजल मंत्री को भी ज्ञापन भेजा जाएगा. मौके पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तांती, जीवन सिंह होनहागा, सिंकू मुंडरी, प्रधान जामुदा, धनश्याम बानरा आदि उपस्थित थे.