खरसावां/ Ajay Mahato विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कुल 23 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने बहुप्रतीक्षित खरसावां शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण योजना के पहले फेज के कार्यों का शिलान्यास किया. इस पर करीब 7 करोड़ की लागत आएगी. इस योजना के दूसरे फेज में और भी योजनाएं ली जाएगी.
खरसावां के बरजूडीह में करीब तीन करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके आलावे 5. 54 करोड़ की लागत से खरसावां के भाटी चौक से बंदीराम होते हुए चिलकु तक सड़क जीर्णोधार कार्य का भी शिलान्यास किया. वहीं 6.56 करोड़ की लागत से खरसावां के आकर्षणी से गोजुडीह होते हुए हंसदा तक सड़क जीर्णोधार कार्य 1.99 करोड़ की लागत से सरायकेला के मुरुप रेलवे स्टेशन से सिनुडीह तक सड़क जीर्णोधार कार्य का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला के सीनी व रांकाकोचा में 24-24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आदिवासी कला संस्कृति भवन, कंचनपुर में 22.5 लाख की लागत से सरना स्थल घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही 20 लाख की लागत से रांकाकोचा तथा 24-24 लाख की लागत से सेरेंगदा व पदमपुर गांव में निजी तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सचेत है. जनता से किए एक-एक वायदे पूरे हो रहे हैं. विकास के मामले में खरसावां को नंबर वन बनाना है. इस लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.मौके पर आदिवासी हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा, जिलाधक्ष सावित्री कुदादा,जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल, नायडू गोप, अनूप सिंहदेव, मनोज सोय, धनु मुखी, अमर सिंह हांसदा, मंटू प्रधान, अमरेश महतो, सुनिता तापे, संजय प्रधान समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.