खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि 11 जुलाई 1987 के 5 मिलियन डे से प्रभावित होकर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल ने 1989 में प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा की.
पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1990 को मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जनसंख्या संबंधी समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है. शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एक ऐसी दुनिया बनाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाता है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के पास वादों, संभावनाओं व अनंत अवसरों से भरा एक उज्ज्वल भविष्य हो. परिवार नियोजन का महत्व, लिंग समानता, गरीबी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य, मानवाधिकारों के महत्व आदि पर विशेष फोकस रहता है.
छात्रा दीपिका गोप ने भी विस्तारपूर्वक अपने विचारों को व्यक्त किया. इस मौके पर विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव’ विषयक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. 10वीं की स्वीटी चाकी को विजेता घोषित किया गया। उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार, नूतन रानी, खिरोधर साहू,महादेव मुंडा, प्रभा कुमारी, जगन्नाथ प्रधान, रणवीर महतो,श्याम लाल महतो, योगेंद्र महतो, गीता महतो, रेणुका महतो,कांति हाईबुरु तथा भारी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे.