खरसावां: मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 के संदर्भ मे बैठक की गई. बैठक मे बीडीओ ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, आजसू, राजद, जदयू सहित विभिन्न राजनितिक दल के नेता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी मौजूद रहे.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ अभियान चलाकर डोर टू डोर सर्वे कर प्रत्येक घर के सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र लेने. उक्त पत्र प्रविष्टि के क्रम में मतदाताओं का मोबाइल नंबर, पता एवं ईमेल आईडी भी प्रवीष्ट करना सुनिश्चित करने की बात कही. आगे उन्होने कहा कि विभिन्न राजनितिक दल से आए सदस्यगण से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने की बात कही. बीडीओ ने कहा बीएलओ (बूथ लेवल अभिकर्ता) को एक्टिव कर अधिक से अधिक लोगों का आवश्यकतानुसार आवेदन भरवाएं. इसके सफल संचालन में प्रशासन- पुलिस प्रशासन के साथ राजनितिक दल के सदस्यगण एवं समाजसेवी सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है.
इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद ने मतदाता सूची विषेश संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जाने वाले कार्य एवं गतिविधियों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने कहा आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्री रिवीजन से संबंधित गतिविधियों के संपादन के लिए 1 जून 2023 से 16 सितंबर 2023 तक अवधि निर्धारित की गई हैं. 21 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सभी बीएसओ डोर टू डोर सर्वे कर नाम जोड़ने (फॉर्म-06) नाम विलोपन (फॉर्म-07) अथवा नाम सुधार/ दोबारा मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना/ दिव्यांग को चिन्हित करने स्थान परिवर्तन करने हेतु (फॉर्म-08) से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही परिवार के मुखिया अथवा परिवार के किसी सदस्य द्वारा बीएलओ रजिस्टर में हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, बीपीआरओ विजय प्रसाद, खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोदो कुम्हार, शंकर लवादा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, सहायक शिक्षक प्रमेन्द्र कुमार पति, कम्प्यूटर ऑपरेटर रघुनंदन आदि उपस्थित थे.