खरसावां: वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के निर्देश पर खरसावां के देहुरीडीह गांव में जिला युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने असहाय, वृद्व व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया.
मौके पर श्री बंकिरा ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और कार्या से औरों की मदद करना. हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है. वे अपनी आत्मा से ज्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है. जबकि स्पर्धा से खुद को और दूसरों को तनाव रहता है. उन्होने कहा कि वीजेजेएम की ओर से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सेवा प्रदान किया जा रहा है.
वहीं वीजेजेएम के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनहित योजना का लाभ हम अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक नि:स्वार्थ भाव से पहुंचाने का निरंतर कोशिश कर रहे हैं. समाज सेवा के कारण खरसावां में मंच की मजबूती धीरे- धीरे बढ़ रही है. हर समाज के अच्छे लोग मंच से जुड़ रहे हैं. इस दौरान युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, सीनी गागराई, कोड़ा बनसिंह, पगला जमुदा, संती पुर्ती, गंगी जमुदा, आलोमुनि सरदार, जांबी बनरा, रेबोती रेवी महतो, उषा महतो आदि उपस्थित थे.