खरसावां के बुरूडीह स्थित में बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लाट में चोरी की घटना लगातार बंढती जा रही है. दर्जनभर चोरों के गिरफ्तारी, कई बार चोरी का मामला दर्ज होने के बावजूद चोर गिरोह सक्रिय है. रूक- रूक कर लगातार चोरी हो रही है. चोरी पर पूरी तरह अंकुश नही लग पा रहा है.
गुरूवार की रात बंद पड़ी अभिजीत स्टील प्लाट में पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना पाकर खरसावां पुलिस द्वारा छापामारी कर लगभग तीन लाख रूपये के 40 टन लोहे स्कैप के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी सूचना पाकर शुक्रवार को सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविदर सिंह ने भी खरसावां पहुचकर चोरों से पुछताछ की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात चोरो की एक टोली ने खरसावां के अभिजीत स्टील प्लाट के कॉरपोरेटस इस्पात एलोय लिमिटेड परिसर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसकी सूचना पाकर खरसावां थाना प्रभारी पिंटु मेहता के नेतृत्व में सशस्त्र बल और सैट बल के जवानों ने अभिजीत कंपनी परिसर में छापामारी कर चोरी करते हुए दो चोर को रंगे हाथ चोरी करते दबोच लिया. चोरी करते पकड़े गए चोरों की पहचान पश्चिमी सिहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र के सेगईसाई के निवासी त्रिभूवन गागराई, पिता-हरिशचन्द्र गागराई एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सेलाईडीह निवासी राम प्रसाद जामुदा पिता- नारायण जामुदा के रूप में हुई है. पुलिस ने रिगफ्तार चोरों के साथ गैस कटर, रेलिंग मशीन, छड, पाईप सहित लगभग 40 टन लोहे का स्क्रैप बरामद किया. बरामद सामानों की कीमत लगभग तीन लाख बताई गई है.
थाना प्रभारी पिंटु मेहता ने कहा कि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत स्टील प्लाट में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दो चोर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 40 टन लोहे के स्क्रैप सहित गैस कटर, रेलिंग मशीन भी बरामद की गई है. पुलिस चोर गिरोह के अन्य सदस्य को पकडने में जुटी है.
बंद कंपनी को लेकर चोर गिरोह सक्रिय
खरसावां में बंद पडी अभिजीत स्टील को लेकर चोर गिरोह सक्रिय है. चोरों की बुरी नजर कंपनी के कोयला, कॉपर प्लेट, कॉपर वायर, छड़ एवं लोहे पर है. चोर गिरोह रूक- रूक कर कंपनी परिसर में चोरी की घंटना को अंजाम देते है. कंपनी में चोरी की घटना मिलीभगत से जारी है. चोर धीरे- धीरे अभिजीत कंपनी को अंदर ही अंदर खोकला कर रहे है.
Reporter for Industrial Area Adityapur