खरसावां के रीडिंग गांव के एक किशोर ने पेड़ पर फंदा बना झूल कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिऐ परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र के रीडिंग गांव के वीर सिंह हेम्ब्रम का 16 वर्षीय पुत्र रोहित हेंब्रम पिछले करीब एक सप्ताह से आमादा ओपी क्षेत्र के राजबासा गांव स्थित अपने एक रिस्तेदार के यहां आया हुआ था. यहां वह रोजाना खेलने के लिये पास के मैदान की ओर जाता था. गुरुवार की सुबह इसी मैदान के पास एक बबूल के पेड़ पर फंदे में झूलती हुई रोहित हेंब्रम की लाश बरामद हुई. आमदा ओपी प्रभारी मो नौशाद ने बताया कि रोहित हेंब्रम ने खुदकुशी कर जान दे दी है. आमदा पुलिस रोहित के खुदकुशी के पीछे का कारण मानसिक तनाव को मान रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, उसके अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया.

