खरसावां: प्रखंड संसाधन केन्द्र में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यू- डायस प्लस पोर्टल के अंतर्गत ई- विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से संकलित छात्रवार आंकड़ों का वेलिडेशन एंड सर्टिफिकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में खरसावां प्रखंड के 153 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. यू- डायस प्लस पोर्टल मास्टर ट्रेनर एमआइएस के प्रखंड कोडिनेटर देवाशीष महतो ने प्रखंड में संचालित विद्यालयों में वर्ष 2022- 23 में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के छात्रवार आंकड़ो का संकलन ई- विद्यावाहिनी के एसडीएमआईएस मॉडयूल के माध्यम से किया गया है. उक्त आंकड़ों को भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आंकड़ा भारत सरकार को उपलब्ध कराया गया है. जिसे उनके द्वारा यू- डायस प्लस स्टूडेंट डेटाबेस मैनेजमैट सिस्टम पर अपलोड किया जा चुका है.
उक्त अपलोड किये गये छात्रवार दो का वेलिडेशन एंड सर्टिफिकेशन किया जाना है. इस कार्य का संपादन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षक देवाशीष महतो, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेंद्र नाथ गोप, प्रियरंजन महतो, संकुल साधन सेवी सरोज कुमार मिश्रा सहित सभी सरकारी विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur