खरसावां: खरसावां के आरसीडी निरीक्षण भवन सभागार में बुधवार को खरसावां शहीद पार्क के रख- रखाव को लेकर विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में
महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार समेत कई अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मुखिया, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे. बैठक में शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण करने के साथ- साथ बेहतर ढंग से रख- रखाव करने पर चर्चा किया गया. बैठक में बताया गया श्री सीमेंट कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत पार्क की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण कराई जायेगी. इस पर करीब छ: लाख रुपये खर्च होंगे. शहीद स्मारक समिति की देखरेख में वन विभाग द्वारा शहीद पार्क की साफ- साफाई करायी जायेगी. बैठक में विधायक दशरथ गागराई ने इस बात पर विशेष जोर दिया, कि खरसावां शहीद स्थल का पूरे राज्य में ऐतिहासिक महत्व है. इसका नियमित देखरेख, रखरखाव करना अत्यंत ही आवश्यक है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने शहीद पार्क के रखरखाव और बेहतर प्रबंधन पर बल दिया. बैठक के दौरान शहीद स्मारक समिति का विस्तार भी किया गया, जिसमें पांडू बोदरा को उपाध्यक्ष, उमेश बोदरा को सचिव तथा सांबो राउत, मंजु मंडारी,
केरसे लेयांगी, लक्ष्मी चांपिया, खालिद खान को कार्यकारिण सदस्य, जीत वाहन मंडल व अमीत केशरी को आमंत्रित सदस्य मनोनित किया गया. इस दौरान शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने प्रशासन से शहीद पार्क के देख- रेख का जिम्मा समिति को देने की मांग की.
विधायक व अधिकारियों ने किया पार्क का निरीक्षण
विधायक दशरथ गागराई, डीसी अरवा राजकमल समेत सभी अधिकारियों ने शहीद पार्क का निरीक्षण किया. शहीद पार्क में उग आये झाड़ियों की कटाई के साथ शहीद पार्क की रंगाई- पुताई, खेल उपकरणों की मरम्मती समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य को लेकर भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया.
बैठक मे बीडीओ गौतम कुमार, श्री सीमेंट झारखंड प्लांट खरसावां के प्रबंधक बीके त्रिपाठी, आदि संस्कृति एंव विज्ञान संस्थान के जिलाध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, गुरुचरण बांकिरा, बाबूराम सोय, आदिवासी हो समाज महसभा के जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा, रामलाल हेंब्रम, अजय सामड, राउतु हाईबुरु, विजय बोदरा, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, मुखिया मंजु बोदरा, पंपस जीत वाहन मंडल, ग्राम प्रधान सांबो राउत, मो खालिद खान, ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, झामुमो के जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव, अरुण जामुदा, भवेश मिश्रा आदि मौजूद थे.