खरसावां: गुरुवार को उरांव सरना समिति के तत्वावधान में खरसावां के मोसोडीह सरना चौक में सरहुल उत्सव का आयोजन किया गया. सरहुल मिलन समारोह में मुख्य रुप से भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप सदस्य काली चरण बानरा, मुखिया इंद्रजीत उरांव, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, जयवंती मुर्मू आदि शामिल हुए.


इसके पश्चात सभी लोगों ने मांदर व नगाड़े की थाप पर सरहुल गीतों पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया. सरहुल के मौके पर पाहन वीर सिंह उरांव व मथुरा उरांव ने सरना स्थल पर पारंपरिक तरीके से पूजा- अर्चना की. साथ ही क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि व हरियाली के लिये मंगल कामना की. इसके पश्चात उपासकों द्वारा पूजा- अर्चना, सामूहिक प्रार्थना, सरना भजन गान एवं जलाभिषेक किया गया.
पाहन ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के कानों में साल के फूलों की बाली लगाकर प्रकृति का सम्मान किया. परंपरा के अनुसार समाज की पुरुष, महिलाएं एवं युवती परंपरागत वेशभूषा में सरहुल महोत्सव में शामिल हुए.
कार्यक्रम ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान मंगला उरांव, रानी हेंब्रम, मंगल जामुदा, विजय महतो, धीरेन सेन उरांव, भागीरथ उरांव, विरेंद्र उरांव, धरनीसेन उरांव, राधेश्याम उरांव, संतोष उरांव, हिरु उरांव, सुनील टोप्पो, अनूप सिंहदेव, जयराम उरांव, आनंद उरांव, उदय सिंहदेव, विजय महतो, सुमन उरांव आदि उपस्थित थे.
