खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत केयाडचालोम पंचायत के सालीगुटू में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन से नालोमसाई तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास सांसद प्रतिनिधि सकरी दोगों व विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने संयुक्त रूप से नरियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक दशरथ गागराई के अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि ने सड़क का शिलान्यास किया.


उक्त सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से किया जाएगा. मालूम रहे कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र के समीप पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप, डिम्बु तियू, जयसिंह बोदरा, अशोक मुंडरी, पांडु बोदरा, ग्राम मुंडा सुखदेव हाईबुरू, सानो गोप, अर्जुन हेम्ब्रम, बुधन सिंह मुंडरी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
