खरसावां: शुक्रवार को खरसावां स्थित आकर्षिणी गेस्ट हाउस परिसर में आजसू पाटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में की गई. बैठक में आजसू के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री सह आजसू के केन्द्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि आगामी 18 अक्टूबर को चांडिल डैम में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन हित में बेहतर कार्य करने और उस कार्य को पूर्ण करने के संकल्प को लेकर सघर्ष पथ पर निरंतर आगे बढेगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार है. इसके साथ ही ‘जन संग्रह- धन संग्रह’ कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए सभी लोगों को साथ लेकर जनसमस्याओं को जानने और उसके निदान हेतु संघर्ष करने का संकल्प भी लेना होगा.
उन्होने कहा कि आजसू पाटी पूरे राज्य में एक लाख सक्रिय सदस्य तथा दस लाख साधारण सदस्य बनाने तथा निर्धारित अवधि तक सभी सहयोगी इकाइयों के पुनर्गठन एवं विस्तार को लेकर तैयारी कर रही है. जबकि पश्चिमी सिहभूम के आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंड़ा ने कहा कि काम से ही परिणाम मिलता है. हमें पीछे की बातों को भूल कर एक नयी शुरुआत करनी है. उन्होंने पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि आजसू पार्टी हर चौक, हर पंचायत, हर गांव- मोहल्ला में अपने कार्यकर्ता तैयार करेगी. इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि पार्टी को “जन संग्रह- धन संग्रह” के माध्यम से जोड़ा जाएगा. आने वाले समय में खरसावां में संगठन को सशक्त बनाने की बात उन्होंने कहीं. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह आजसू केन्द्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, पश्चिमी सिहभूम के आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, केंद्रीय सचिव प्रोफ़ेसर रवि शंकर मौर्य, केंद्रीय सचिव विधार्थ महतो, सचिन महतो, शिव कुमार साह, दुर्गा चरण महतो, राम रतन महतो, शंभू मंडल, कृष्णा चन्द्र महतो, धर्मराज प्रधान, दुलेश्वर लेकां, कार्तिक गोप, सिताराम महतो, झंटू महतो, रति रंजन, रूप सिंह मुंड़ा आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बाईट
रामचंद्र सहिस (पूर्व मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur