खरसावां : अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेल मंत्रालय द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार होगा. इसी स्कीम के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन का भी 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण किया जायेगा, इस कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. आगामी 6 अगस्त को उच्च विद्यालय आमदा खरसावां परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान, प्रधानमंत्री के साथ ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेलवे कोल एंड माइंस रावसाहेब पाटिल दानवे, यूनियन स्टेट मंत्री रेलवे एवं टेक्सटाइल दर्शना जरदोष सहित स्थानीय सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता की उपस्थिति की संभावना है.
ज्ञात हो रेल मंत्रालय द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के 17 स्टेशनों का जीर्णोद्धार होगा. 6 अगस्त को सुबह 9 बजे पहले फेज में चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां, मनोहरपुर, राजगांगपुर एवं बड़बिल रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में सीनी, गम्हारिया, बड़ाजामदा, चाईबासा,चक्रधरपुर सहित चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के 17 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन में हर वे सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिसकी आधुनिक युग में आवश्यकता है.
उच्च विद्यालय आमदा में इस कार्यक्रम की शुरुआत 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी. सुबह 9:10 तक स्थानीय अतिथियों का आगमन होगा. सुबह 9:15 से 10:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 10:00 बजे के पश्चात रेलवे द्वारा आयोजित चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. 10:15 बजे से माननीय प्रधानमंत्री रेल मंत्री केंद्रीय जनजातीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों का अभिभाषण शुरू होगा.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम राजखरसावां स्टेशन की बदलेगी सूरत
केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने, सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया है. इसी स्किम के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है. रेलवे द्वारा स्टेशन के नवनिर्माण करने के लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन का बनने वाला भवन पूरी तरह आधुनिक होगा. इसके अलावे पार्क, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, पर्किंग, पेयजल, फूडकोर्ट, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, यात्री शेड सहित कई काम किया जाना है. रेलवे के इस निर्णय से स्थानीय लोगो में हर्ष है.