खरसावां: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड के सचिव के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं मतदाताओं के सहूलियत को देखते हुए एक दिन पहले खरसावां प्रखंड के बिटापुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय झुझकी बूथ संख्या-127, उत्क्रमित मध्य विधालय सिंलपिंगदा के (मध्य भाग)-बूथ संख्या-128, पश्चिमी भाग के बूथ संख्या-129 तथा उत्क्रमित मध्य विधालय सिंलपिंगदा के बूथ संख्या-130 (पूर्वी भाग) को उत्क्रमित मध्य विधालय नारायणडीह में पुरस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान किया गया है. जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध शुरू हो चुका है.
इसको लेकर गुरूवार को खरसावां के सिंलपिंगदा में झुझकी, नुवाबेड़ा, झुझकी, सिलपिंगदा, बागालगोड़ा, कांटाडीह, दिरीगोड़ा, सिलपिंगदा, ईचापिड़ी, गोजाडुगरी, रघुनाथपुर, सिलपिंगदा हेसलपिड़ी, बुरूडुंगरी, डेमकागोड़ा के ग्रामीणों की एक बैठक कर चार बूथों के बदलने का विरोध किया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड के सचिव के नाम पर खरसावां प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) राज कुमार सिंह को ज्ञापंन सौपकर मतदाताओं की समस्या को देखते हुए पूर्ववत मतदान केन्द में मतदान करवाने की मांग की है. ग्रामीणों और मतदाताओं ने बताया कि झुझकी, सिलिपिंगदा व अन्य गांवो से नये मतदान केन्द्र उत्क्रमित मध्य विधालय नारायणडीह की दूरी 23 से 25 किलोमीटर है. वही घनघोर पहाड़ी क्षेत्र होने और भीषण गर्मी के कारण मतदाता अपने मतदान से वंचित रह जाएगे. राज्य निर्वाचन आयोग के नाम सौपे ज्ञापंन में दुयोर्धन प्रमाणिक, दोलु सिंह सरदार सहित 137 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है. इस मामले पर खरसावां प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) राज कुमार सिंह से संर्पक करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने फोन रिसिव नही किया.
झुझकी एवं सिंलपिंगदा बूथों में मतदान करने की मांग
खरसावां के झुझकी गांव निवासी सह मतदाता दोलु सिंह सरदार ने कहा कि खरसावां के झुझकी एवं सिंलपिंगदा बूथों में वर्ष 1951 से शांतिपूर्ण ढ़ग से मतदान होता आ रहा है. दो बार पंचायत चुनाव भी हो चुका है. चुनाव के दौरान किसी तरह की अशांति कभी नही हुआ. इसलिए इस चिलचिलाती धूप में बुजूर्ग वर्ग के मतदाता 22 किलोमीटर का सफर करके नारायडीह कैसे पहुचेगे. हम राज्य निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि झुझकी एवं सिंलपिंगदा बूथों में पंचायत चुनाव का मतदान कराये. अगर झुझकी एवं सिंलपिंगदा बूथों में मतदान नही कराया गया तो मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जाएगे. साथ ही वोट का बहिष्कार करेगे.
इन गांवो के मतदाता कर रहे विरोध
खरसावां प्रखंड के बिटापुर पंचायत के झुझकी एवं सिंलपिंगदा के चार बूथों का स्थल परिवर्तन कर उत्क्रमित मध्य विधालय नारायणडीह मतदान केन्द्र बनाये जाने से खरसावां के नुवाबेड़ा, झुझकी, सिलपिंगदा, बागालगोड़ा, कांटाडीह, दिरीगोड़ा, सिलपिंगदा बस्ती ईचापिड़ी, गोजाडुगरी, रघुनाथपुर, सिलपिंगदा शेष भाग (घारीपिढ़ी, बोगला टोला, हेसलपिड़ी, बुरूडुंगरी, डेमकागोड़ा टोली) के ग्रामीण विरोध कर रहे है. इन गांवो मेें कुल 1516 मतदाता है.
Byt
Exploring world