खरसावां: जोजोकुड़मा गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर बड़ी संख्या में महिलाए पुनः सड़क पर उतरी. एक माह पूर्व जोजोकुड़मा गांव के माहली टोला में महिलाओं ने जुलूस निकालकर नशे के कारोबार पर लगाम लगाते हुए नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर शराब नहीं बनाने और शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी थी.
नशा के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला समूहों ने जमकर नारेबाजी कर नशे के अवैध कारोबारी को सर्तक किया था. इसके बावजूद नशे के कुछ अवैध कारोबारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे थे. रविवार को पुनः महिलाओं ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सडक पर उतरकर खरसावां के जोजोकुड़मा के माहली टोला में शराब विक्रेता दिनबंधु माहली और रामेश्वर माहली के घर पर दस्तक दिया. पुलिस के साथ महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के घर में छापामारी कर उनके घर शराब बरामद की गई. महिलाओं को आता देखकर दिनबंधु माहली और रामेश्वर माहली भाग खड़े हुए. वही महिलाओं ने नशे के कारोबारियों नाशखोरी बंद करने, शराब नही बेचने और शराब नही बनाने की अंतिम बार चेतावनी दी. साथ ही दो शराब विक्रेताओं के खिलाफ आमदा ओपी में मामला दर्ज किया गया.
इस पर आमदा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि महिलाओं की शिकायत पर जोजोकुड़मा में पुलिस कार्रवाई करते हुए शराब जब्त किया गया है. साथ ही दो शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है.
महिलाओं ने एक माह का दिया था अल्टीमेटम
खरसावां के जोजोकुड़मा गांव के माहली टोला के महिलाओं ने पुलिस व उत्पाद विभाग को गांव में शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है. महिलाओं का कहना है कि एक माह के अंदर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर शराब निर्माण का धंधा बंद नहीं किया गया तो गांव की महिलाएं खुद शराब की भट्ठी ध्वस्त करेंगी. इसके लिए खेत खलिहान समेत घरों को चिन्हित कर लिया गया है.
ये है मामला
विगत 18 मार्च 2023 को खरसावां के जोजोकुड़मा गांव को नशामुक्त बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाए सड़क पर उतर कर पुलिस से नशे के कारोबार पर लगाम लगाते हुए नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. नशा के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली महिला समूहों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी किया था. जोजोकुड़मा, कुरचीकुती, माहलीसाई, महतोसाई, घोलाटाड़ के महिला समूहों ने एकजूट होकर शराब के खिलाफ जुलूस निकाला था. साथ ही महिलाओं ने गांव के उन पांच घरों में दस्तक दिया. जो शराब विक्रेताओं थें. उन्हे शराब नही बनाने और बेचने की चेतावनी दिया था.
ये थे मौजूद
नशा के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली महिलाओ में उज्जवला आजीविका समूह जोजोकुड़मा के अध्यक्ष फुलकुमारी माहली, सचिव गुरूवारी माहली, पुर्णिमा महतो, बंसती गागराई, ललिता महतो, मनीषा महतो, सरस्वती महतो, मंजू माहली, सुमित्रा महतो, लक्ष्मी बेसरा, देवेन्ती माहली, कर्मी माहली, सुकूरमनी माहली, कुंन्तला महतो आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur