खरसावां : खरसावां के हांसदा मौजा स्थित श्री झारखंड सीमेंट प्लांट परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया. कंपनी के टेक्निकल हेड़ अशोक व डीजीएम (पीएंडए) रामाकांत सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. बताया गया कि कंपनी परिसर को हरा-भरा रखने के लिये एक हजार पौधा लगाया जायेगा. टेक्निकल हेड़ अशोक ने बताया कि लगाये जा रहे सभी पौधों को संरक्षित भी किया जायेगा. इसके लिये आवश्यक सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्लांट क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधों का वितरण भी समय-समय पर किया जाता है.
पर्यावरण को संतुलित करने के लिये पौधरोपण जरूरी
वहीं कंपनी के डीजीएम (पीएंडए) रामाकांत सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिये पौधा लगाना जरुरी है. हरियाली को बनाये रखने के लिये पौधे लगाने के साथ साथ उन्हें बचाने भी होंगे. कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ कर रही है. पौधों में पानी का नियमित छिड़काव भी किया जायेगा.
ये थे मौजूद
मुख्य रुप से कंपनी के मेकनिकल हेड़ संजय शर्मा, विकास भारद्वाज, बृजेश शर्मा, रवि वर्मा, बद्रीनाथ दे, इन्द्रवीर सिंह, एसके दुबे, संतोष पाण्डेय, सौरभ कुमार, दीपक रंजन मुंड, शौकत अली, इंद्रवीर सिंह, यशवंत कुमार, यीएस सनुब समेत श्री सीमेंट कंपनी के कर्मी मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur