खरसावां: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने प्रहरी योजना की शुरुआत की है. सोमवार को खरसावां थाना क्षेत्र में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चांदनी चौक से औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया. साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया.
इस दौरान भीड़भाड़ वाले जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी. एसडीपीओ ने मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद बनाएं. खरसावां- कुचाई रोड पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की. दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल- कॉलेजों के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी. एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा एवं थाना प्रभारी गौरव कुमार का पैदल मार्च खरसावां चांदनी चौक से खरसावां ब्लॉक परिसर तक पहुचा. इसके अलावे खरसावां के बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई, तलसाई होते गणेश पूजा पंडाल, बैक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैक, भारतीय स्टेट बैक आदि शाखाओं में पहुचकर सुरक्षा संबधी दिशा- निर्देश दिया गया. प्रमुख स्थलों पर पुलिसकर्मियों को दिन- रात नजर रखने, आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ाने ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों आदि दिशा- निर्देश दिया गया. इस अभियान में एसडीपीओ, थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.