खरसावां प्रखंड में बुधवार को झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ अभियान के तीसरे दिन खरसावां प्रखंड के बड़ा आमदा, सिमला, जोजोडीह एवं बुरूडीह पंचायत भवन में पंचायतवार नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्यों सहित कुल 58 नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी राज कुमार सिंह एवं निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
बुधवार को खरसावां के बड़ा आमदा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया बासमती माटी सोय, सिमला पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया बिशुलाल मांझी, जोजोडीह पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया मंगल सिंह जामुदा तथा बुरूडीह पंचायतवार नवनिर्वाचित मुखिया रूईबारी मांझी सहित सभी 54 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.
विज्ञापन
इसके बाद खरसावां प्रखंड के बड़ा आमदा, सिमला, जोजोडीह एवं बुरूडीह पंचायत के उपमुखिया का चुनाव हुआ. जिसमें बड़ा आमदा पंचायत से डाॅक्टर प्रधान, सिमला पंचायत से चांदमनी माहली, जोजोडीह पंचायत से राजेश कुमार महतो तथा बुरूडीह पंचायत से मनोज महतो उप मुखिया निर्वाचित किया गया. निर्वाचन प्रक्रिया पूरा होने के बाद निर्वाचित उप मुखिया को प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी राज कुमार सिंह एवं निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के अलावे प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद, बीईईओं वचन लाल यादव आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन