खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां
विधायक दशरथ गागराई के पैतृक गांव लोसोदिकी में दशहरे के दिन मां मनसा की पूजा की गई. ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ मनसा पूजा की. जहां भक्तों ने जलते अंगारों पर चलकर हठ भक्ति दिखाई. सभी भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट देकर अपने आराध्य देवी मां मनसा से किया वादा पूरा किया. ग्रामीण कहते हैं की मन व आत्मा की शांति के लिए शरीर को कष्ट देने से हठ भक्तों को सुकून मिलता है.
उन्होंने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार निया माड़ा धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. ग्रामीणों की माने तो मनसा देवी से मांगी गई मन्नते पूरी होने की खुशी में यह पूजा की जाती रही है. ढोल व नगाड़े की थाप पर आग के जलते शोलों पर चलने वालों में महिला बुजुर्ग समेत कई लोग शामिल हुए. कई महिलाएं अपनी गोद में बच्चों को लेकर आग पर चली. वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी अपने परिवार के साथ शामिल होकर माथा टेका. मौके पर काफी संख्या में मां मनसा के भक्तगण उपस्थित थे.