खरसावां/ Ajay Mahato शुक्रवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड अध्यक्षों ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान खरसावां विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सांसद को अवगत कराया. पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपने- अपने प्रखंड क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया.
वहीं नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि क्षेत्र और जनता के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य के लिए जिला मुख्यालय, प्रखंड कार्यालय और जरूरत पड़े तो जानता के बीच रहकर काम करूंगा. मौके पर खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा व सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष राहुल मुदी के अलावा मानसिंह मुंडा, शंकर लोवादा आदि उपस्थित थे.