खरसावां: मॉडल स्कूल खरसावां के इंटरमीडिएट साइंस की दोनों टॉपर्स सगी चचेरी बहन हैं. पढ़ाई की प्रेरणा इन दोनों के दादाजी जो इस इलाके के प्रतिष्ठित जाने- माने सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद मेराजुद्दीन खान से मिला है. आपको बता दें कि 88% अंक प्राप्त कर सारिया खानम विद्यालय की टॉपर और जिले की थर्ड टॉपर बनी है.
विज्ञापन
सारिया के पिता मो मोसाहिद खान एक बिजनेसमैन है, वहीं माता रुखसन्दा परवीन गृहिणी हैं. सारिया नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती है तथा इस क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की नि:शुल्क सेवा देना चाहती हैं. वहीं 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की सेकंड एवं जिला की 11 वीं टॉपर आलिया खानम के पिता मो. साजिद खान भी बिजनेसमैन है एवं माता अबदा खानम गृहिणी हैं. आलिया खानम की इच्छा है कि वह अपने दादाजी के राह पर चलकर एक आदर्श शिक्षिका बनेंगी.
विज्ञापन