खरसावां/ Ajay Kumar रविवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास चक्रधरपुर जाकर पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान खरसावां कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार ने कहा कि झारखंड में जानता के हित में काम करने वाली महागठबंधन सरकार को झारखंड की जनता ने दोबारा पूर्ण बहुमत से विधानसभा भेजने का काम किया.
जिस तरह से झारखंड में चुनाव के पूर्व हेमंत सरकार ने किसानों का कृषि लोन माफी, छात्र- छात्राओं में साईकिल वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, बिजली बिल माफ़ी, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लाकर लोगों का दिल जीत लिया. वही इस चुनाव में झारखंड की जनता ने फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन के सरकार को नेतृत्व करने का मौका दिया है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि खरसावां के नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को कैबिनेट में जगह देंगे. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर लोवादा, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष राहुल मोदी, कुचाई के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, आशीष बनर्जी, सूरज सामड, श्याम चरण माहली, निर्मल माहली, बुधन लाल कुंभकार, रंजीत सरदार आदि उपस्थित थे.