खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के शून्यकाल में जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में एकरूपता लाने हुए इनके लिए वेतन वृद्वि, मंहगाई भत्ता में नियमित बढोत्तरी, स्वास्थ बीमा, आंतरिक पदोन्नति एवं सेवा नियमतीकरण की मांग सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा. साथ ही झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तारांकित प्रश्नकाल में कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र के अंतर्गत 14 अग्र परियोजना केन्द्रों में पदाधिकारियो एवं कर्मचारियों के आधे से अधिक रिक्त पदो का मामला उठाया.
विधायक गागराई ने सरकार से पूछा कि कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र के 14 अग्र परियोजना केन्द्रों में मात्र तीन अग्र परियोजना पदाधिकारियों के सहारे संचालित है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार विचार रखती है कि नहीं. जिस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि अग्र परियोजना पदाधिकारी प्रोन्नति का पद है. सहायक अधीक्षक रेशम के पद पर नियुक्त पदाधिकारी की प्रोन्नति अग्र परियोजना पदाधिकारी रेशम के पद पर होती है. सहायक अधीक्षक के सभी पद वर्तमान में रिक्त है.
विभाग द्वारा सहायक अधीक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति हेतु अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. इसके अलावे कोल्हान विश्वविद्यालयो एवं स्द्यनातकोत्तर विभागों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा हो, संथाली, कुडुख, कुरमाली एवं मुंडारी के लिए शिक्षकों का पद सृजन करने का मामला भी उठाया.