खरसावां/ कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा आगामी 28 से 30 जुलाई रांची में प्रस्तावित बैठक में खरसावां छऊ नृत्य शैली के किसी भी गुरु या कलाकार को आमंत्रित नहीं किए जाने पर इस शैली के हजारों कलाकार मर्माहत हैं.
कलाकारों ने स्थानीय विधायक सहित कोल्हान के सभी विधायकों को इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है. झारखंड के विभिन्न कलाओं और विशेषकर छऊ नृत्य के वर्तमान वास्तविक स्थिति का आकलन, शास्त्रीय तत्व और संवर्द्धन के लिए भविष्य की कार्यपथ निरूपण विषय पर तीन दिवसीय व्याख्यान, प्रदर्शन सह संगोष्ठी का आयोजन सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा रांची में किया गया है. आश्चर्य की बात यह है कि इस संगोष्ठी में मानभूम छऊ, सरायकेला छऊ यहां तक कि मयूरभंज छऊ के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया. परंतु कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र के सबसे अधिक प्रचलित नृत्य खरसावां छऊ शैली कि किसी भी गुरु या कलाकार को आमंत्रण नही दिया गया है. जिससे खरसावां, चाईबासा, कुचाई, खूंटपानी, चक्रघरपुर, सोनुवा, बंदगाव, मनोहरपुर सहित कोल्हान के लगभग तीन सौ नृत्य दलों के कलाकारों में आक्रोश देखा जा रहा है.
स्थानीय कलाकारों को कहना है कि खरसावां शैली छऊ को केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थान पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सहित देश के अन्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों से कार्यक्रम एवं मान्यता तो मिलती है परंतु झारखंड में इसकी उपेक्षा करना आश्चर्यजनक है. ज्ञात हो कि सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा खरसावां में छऊ नृत्य कला केंद्र का एक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है एवं प्रत्येक वर्ष सरायकेला छऊ महोत्सव में खरसावां शैली छऊ का भी प्रदर्शन होता है. कोल्हान की सैकड़ों टीम में खरसावां छऊ शैली के एक भी कलाकारों को आमंत्रण नही देना दुभाग्यपूर्ण है. इन परिस्थितियों में खरसावां छऊ शैली के कलाकार आहत है और खुद को ठगा महसूस कर रहे है.
स्थानीय कलाकारों ने इस मामले को स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागाराई समक्ष रखा. उन्होंने इस मामले को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया. वही खरसावां छऊ शैली के कलाकारों ने चक्रधपुर के विधायक सुखराम उरावं, चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा, मनोहपुर के विधायक सह मंत्री जोबा मांझी, मझागांव विधायक निरल पूर्ती सहित कोल्हान के सभी विधायकों एवं सांसदों से सांसद से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur