खरसावां- कुचाई में मानसून के दस्तक देते ही रूक- रूक कर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार आंधी रात से क्षेत्र में हो रहे रूक रूककर बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी है. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम ने अंगड़ाई ली तो लोगों को ठंड का एहसास करा दिया.
बारिश के कारण सडक जलमय हो चुका है. जगह- जगह सड़कों के बीच पानी जमा हो चुका है. नालियों का कचड़ा और बारिश का गंदा पानी सड़को पर बह रहा था, जबकि बरसात का पानी दुकानों और घरों में घुसने से लोग परेशान रहे. पानी का निकासी नही होने के कारण खरसावां चादंनी चैक में जलजमाव की स्थिति बनी रही. वहीं सडक का पानी दुकानों में घुस रहा था. इसके अलावे खरसावां के बेहरासाई में सड़क ऊंचाई और मकान के नीचे होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है. घर के लोग बारिश का पानी घर में नही घुसे इसके लिए घरों के आगे आड़ बना दिया है.
विज्ञापन
पानी निकासी की व्यवस्था नही होने और बारिश झमाझम होने से ऐसी स्थिति उत्पन हो गयी है. इसके अलावे खरसावां कुचाई के विभिन्न मार्गो में भी कई जगह सडक पर पानी जमा हो गया था. सडकों पर पानी जमा होने के कारण राहगीरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा बारिश से बजार निकले लोगो को भी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग छाता लेकर जरूरी सामान खरीदने के लिकलने को मजबूर है. बता दे मंगलवार से खरसावां- कुचाई में मानसून ने दस्तक दे दिया है. इसके साथ आसमान में दिनभर और रातभर काले बादल के साथ रूक- रूक कर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. क्षेत्र में आसमान से बारिश की बूंद गिरते ही बिजली गुल हो जाती है, जो बारिश छूटने के कई कई घंटो के बाद भी नही आती हैं. बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान हैं.
Exploring world
विज्ञापन