खरसावां: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) राजनैतिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री जयराम कुमार महतो का कोल्हान दौरा के दौरान कम समय में अधिक एवं सही दिशा में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को एडवाइजरी दी गई एवं जन समस्याओं का सटीक तरीके से समाधान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एडवाइजरी युक्त डायरी उपलब्ध कराने की बात कही गई. साथ ही सांडेबुरू के स्कूल मैदान में उमड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए डायरी का विमोचन पार्टी द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया.
जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने बताया कि डायरी में कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुनने के बाद तुरंत संकलित करेंगे एवं उनका निदान करने की दिशा में तत्काल प्रयास करेंगे. अगर समस्याएं बड़ी हो और कार्यकर्ता अपने स्तर से समस्याओं का निदान तत्काल करने में सक्षम नहीं हो पाए तो पार्टी के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को डायरी के माध्यम से स्वत: ससमय अग्रसारित हो जाएगा. समस्याएं छोटी हो या बड़ी सभी जन समस्याओं का निदान शत- प्रतिशत करने का फार्मूला इस डायरी में बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस डायरी की खरसावां विधानसभा क्षेत्र से शुरूआत की जा रही है और क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के पास यह डायरी पार्टी का अभिलेख (रिकॉर्ड) के रूप में रहेगा, जिसका समय- समय पर पार्टी द्वारा गठित विशिष्ट दल द्वारा अवलोकन किया जाएगा. अर्थात यहां के जनमानसों की हर एक छोटी- बड़ी समस्याएं पार्टी अपनी समस्याएं मानते हुए कार्य करेगी. केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने यह भी बताया कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा राजनैतिक पार्टी पढ़े- लिखे कार्यकर्ताओं का दल है. कम समय में अधिक एवं सही कार्य करने की क्षमता इस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के पास है. क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से निश्चित रूप से समस्याओं का समाधान होगा एवं पुरानी राजनीतिक दलों के अनिष्ठावन लापरवाही एवं निजी स्वार्थपूर्ण और अनैतिक कार्यशैली के कारण यहां के जनमानस बहुत अधिक पीड़ित हैं, जेएलकेएम पार्टी के नीतिगत प्रयास से सभी के जीवन में पुनः खुशहाली का दौर आएगा. जेएलकेएम युवाओं की पार्टी है, विश्वास रखें नई क्रांति आएगी, चारों ओर हाहाकार नहीं हरियाली होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को सिंचाई का पानी और महिलाओं को असली सम्मान मिलेगा.