खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव के मास्टर तालाब समीप खेत में गिरा 33 हजार वोल्ट बिजली का तार दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है. खेत में गिरने कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. मालूम रहे कि बीते दिनों बड़ाबाम्बो क्षेत्र में हुई बारिश के साथ आंधी-तूफान से उक्त गांव के समीप बिजली का खंभा व तार जमीन में गिरा गया है. बिजली विभाग के लापरवाही के कारण अभी तक बिजली खंभा एवं तार को दुरुस्त नहीं किया गया है.
विज्ञापन
तार की चपेट में आने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई है.इसके बावजूद भी अब तक दुरूस्त नहीं की गई है.लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है.ग्रामीणों ने समय रहते हुए जल्द ही बिजली विभाग से खंभा एवं तार को दुरुस्त करने की मांग की है.
विज्ञापन