खरसावां/ Ajay Kumar जोरडीहा पंचायत अंतर्गत जामडीह गांव में गराम देशाऊली की पूजा हुई. पुजारी ने गांव में अच्छी बारिश एवं सुख- शांति की कामना की. यह परंपरा दर्शाती है कि गांव के लोग प्रकृति और अपने देवताओं के प्रति कितना सम्मान रखते हैं. इस अवसर पर गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

विज्ञापन
गांव के पूजा स्थल जिसे ग्राम स्थान कहा जाता है, वहां गांव के ग्रामीणों ने ग्राम देशाऊली की पूजा कर गांव की सुख शांति व मंगल कामना की. मान्यता है कि ऐसा करने आए प्राकृतिक प्रकोपों से बचाव होता है तथा गांव की सुरक्षा बनी रहती है. मौके पर बुधन सिंह हेम्ब्रम, रोबिन, बैरागी कर, रौशन गोप, दीपक हेम्ब्रम कानु कर, राकेश गोप, सिरीपति गोप, सुरेश हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

विज्ञापन