खरसावां/Ajay Kumar सरायकेला के वार्षेणी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नं० (JH 05 DT 1812) से खरसावां की ओर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणो ने खरसावां के बेहारासाई मस्जिद के पास पकड़ लिया. उक्त के वाहन से चोरी की बकरी को भी बरामद किया गया. पकडाये तीनों युवकों की पहचान फैजल अख्तर, इंजमामुल हक, और इरफान आलम के रूप में हुई है. सभी जमशेदपुर के मानगो जवाहर नगर के निवासी है.

विज्ञापन
पुलिस ने चोरी किये गए बकरी एवं कार को जप्त कर लिया है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फैजल अख्तर पूर्व में बकरी चोरी के आरोप में ईचागढ़ थाना से जेल गया हैं.

विज्ञापन