खरसावां: शनिवार को अर्जुना स्टेडियम में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ खरसावां इकाई का चुनाव जिला अध्यक्ष कौशिक गांगुली की अध्यक्षता एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला सचिव मंगल सिंह बेसरा, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव जिला कोषाध्यक्ष बिराजमाय मंडल, सह कोषाध्यक्ष पंचु मार्डी आईटी सेल प्रभारी दलगोविंद नायक एवं रंजीत कुमार रविदास की उपस्थिति में संपन्न हुई.
संपन्न हुए चुनाव में बुधराम लोहार झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का खरसावां इकाई अध्यक्ष, वंशीधारी महतो को सचिव, प्रताप सिंह ईचागुटू को सह सचिव, हिमांशु कुमार दास को कोषाध्यक्ष, निताय सिंह मुंडा को प्रेस प्रवक्ता, रतन लाल साहू को संगठन सचिव, सलिला कोंगारी एवं लखन सोरेन को जिला प्रतिनिधि, घासीराम उरांव को आईटी सेल प्रभारी एवं सुखलाल मुर्मू को सर्वसम्मिति से संरक्षक चुना गया.
मौके पर लोहार ने कहा कि सबके सहयोग से शिक्षा एवं शिक्षक हित में ये संघ हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा. ये अपनी लड़ाई है इसलिए अपने मुद्दों की लड़ाई को गति देने के लिए संघ के संग रहें. चट्टानी एकता का परिचय दें. शिक्षक हित में आप सभी के सहयोग से हमेशा तत्परता के साथ काम करेंगे. ताकि हम मजबूती के साथ अपनी मांगों को उचित पटल पर रख सकें. आपका साथ संघ को मजबूती प्रदान करेगा. वही शिक्षको ने पुनरीक्षित वेतनमान, अंतर ज़िला स्थानान्तरण, शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त एवं अन्य मुद्दे पर चर्चा किया. इस दौरान मुख्य रूप से दुर्गा महतो, रामचरण गोराई, मधुसूदन रजवार, गणेश रविदास, तरुण कुंडू, जितेंद्र प्रसाद. सोरेन, सोनेट हेम्ब्रम. सुखलाल मुर्मू, साहिर अली, जगमोहन जमुदा, असीम कुमार मंडल आदि शिक्षक उपस्थित थे.