खरसावां: पिछले दिनों कोलकाता की आरजी कर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी की छात्रा (ट्रेनी डॉक्टर) की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में खरसावां के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित है. खरसावां सीएचसी की प्रभारी डॉ विरांगना सिंकु के नेतृत्व में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर से रैली निकाली.
रैली खरसावां के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए गुजरी. रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी अपने हाथों में बैनर, नारे लिखी तख्तियां लिये नारे लगे रहे थे. तख्तियों पर हमें न्याय चाहिए, सुरक्षित नारी जहां, सशक्त देश वहां, महिलाओं के खिलाफ हिंसा करना बंद करो समेत अन्य नारे लिखे हुए थे. रैली के पूर्व सभी लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत ट्रेनी डॉक्टर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर इस विभर्त्सपूर्ण घटना का विरोध करते हुए दोषियो पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर अविनाश बंदो, नेपाल चंद्र महतो, बीपीएम आतिश कुमार, सीमा कुमारी, श्वेता एक्का, लीली बारला, मंगल धानी होरो, कावेरी कारवा, पिंकी बोईपाई, संगीता मुंडरी, बिशु हाईबुरु, रमेश गोप, मनोरंजन भेंगरा, स्वरुप चंद्र प्रधान, सुशील महतो, विश्वजीत महतो, अखिलेश्वर महतो, अनिल महतो, अग्नेश सुश्मिता खलखो, रीमा हांसदा, अनिता महतो, गिरी बाला आदि उपस्थित थे.