खरसावां: सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य मेले में 11 स्टॉल लगाकर विभिन्न गांवो से पहुचे 300 मरीजों को लाभ पहुचाया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य मेला में मरीजों का इलाज कर दवाईया दी गई. इस स्वास्थ्य मेले का उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिये विभिन्न योजना बनाकर इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखा है. वर्तमान सरकार ने प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला प्रारंभ किया है. यह आगामी दिनों में पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य के लिए सबसे बड़ी सम्पत्ति होती है. अगर हम स्वस्थ्य हैं तभी कोई कार्य कर सकते हैं. राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है. श्री गागराई ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए आम जनता का अच्छा स्वास्थ्य आवश्यक है.
सरकार का प्रयास बेहतर स्वास्थ्य के लिए हैं. इसलिए हमने इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया है. हम सभी नागरिकों से मेले में आने और चिकित्सकों से गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार प्राप्त करने का आग्रह करते है. वही सिविल सर्जन डॉ. कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि लोगों को घर के पास गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल का लाभ मिल सके. उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. देश और समाज के विकास के लिए आम जनता का अच्छा स्वास्थ्य आवश्यक है.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं जिला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिप कालीचरण बानरा, चिकित्सा प्रभारी डॉ कन्हैयालाल उरावं, डॉ आलम, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुखमती बानरा, पंसस जोली मिश्रा, पंसस अजीत प्रधान, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया रेशमी सोय, मुखिया रूईवारी मांझी, मुखिया बासमती माटीसोय, पंसस अमर सिंह हांसदा, आतेश कुमार आदि उपस्थित थे.