खरसावां: शुक्रवार को खरसावां, रामगढ़, आमदा व आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया. शुक्रवार अहले सुबह सोना नदी के रामगढ़ व सिंहद्वार घाट पर उदीयमान भास्कर को अर्ध्य दिया गया. अर्ध्य के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व दोनों संपन्न हो गया.
रामगढ़ में अर्घ देने के पश्चात छठ व्रत कथा का आयोजन किया गया. रामगढ़ में भी बड़ी संख्या में लोगों ने सोना नदी के तट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा- अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन- धान्य की कामना की. शुक्रवार सुबह घाट पर आये श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान
नदी एवं तालाबों के किनारे उत्सव- सा माहौल था. काफी संख्या में लोग पूजा देखने पहुंचे थे. लाउडस्पीकर पर दिन भर छठ पूजा के गीत बजते रहे.
इससे पहले, गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे थे. सियालजुड़ी नाला में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया. यहां भी छठ पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस- प्रशासन मुस्तैद रही.