खरसावां: सोमवार को प्रखंड के चिलकू शिव मंदिर प्रांगण में चैतपर्व की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक बलभ्रद महतो की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आगामी 13 अप्रैल को चैतपर्व पर पूजा- अर्चना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक छऊ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
बताया गया कि अपनी पारंपरिक संस्कृति को बचाये रखने के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि प्रत्येक परिवार सांस्कृतिक छऊ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दे सके. इसके लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि खरसावां के चिलकू में प्रतिवर्ष चैतपर्व पर सांस्कृतिक छऊ उत्सव का आयोजन किया जाता है. विगत दो वर्षो से कोरोना काल को लेकर चैतपर्व का आयोजन नही किया जा सका है. इस वर्ष चैतपर्व पर सांस्कृतिक छऊ उत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
छऊ उत्सव में शिकारी, पदम बिहार, माया बंधन आदि नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से बलभ्रद महतो, शम्भू नाथ मंडल, निरंजन सरदार, राजकुमार सरदार, विश्वनाथ नायक, रमेश महतो, शिवचरण कैवर्त, प्रेम कुमार गोप, सदानंद महतो, विनोद कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे.