खरसावां: राजखरसावां- बडाबाम्बों रेलवे स्टेशन के बीच डगलटांड गांव के समीप रेलवे ट्रैक से मंगलवार को आमदा ओपी पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है.

विदित हो कि मंगलवार तडके राजखरसावां- बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच से पोटोबेड़ा गांव के समीप भीषण रेल हादसा होने से अफरा- तफरी मची रही. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी. इसी बीच उक्त रेलखंड पर डगलटांड गांव के अप लाइन रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना पर आमदा पुलिस घटना स्थल पहुची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के शरीर में सिर्फ लुंगी था. शरीर पर कोई दूसरा कपड़ा नही था. अज्ञात शव के माथे पर गहरे चोट के निशान है. शरीर में कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले हैं. जिसके कारण हत्या की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है. इस पर आमदा ओपी के प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की पहचान की जा रही है.
