खरसावां: आजादी के अमृत काल के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 18 या उससे ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. बूस्टर डोज लगाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई स्टडी में सामने आया है कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है.
गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चैहान ने कहा कि वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने से बिल्कुल विचलित न हों. अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें बल्कि वैक्सीन लेकर अपने और अपने परिवार वालों के जीवन को सुरक्षित करें. उन्होंने ने इस बात पर भी खुशी जताई कि देश के वैज्ञानिक इस काबिल हैं कि उन्होंने वैक्सीन का निर्माण भारत में ही किया है और हमें गर्व है कि हम अपने देश की बनी हुई वैक्सीन लगवा रहें हैं. जो शत प्रतिशत सुरक्षित है.
विज्ञापन
विज्ञापन