खरसावां (प्रतिनिधि)
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा युवाओं में सर्वांगीण विकास एवं क्षमता वृद्धि के लिए खरसावां में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरिभंजा के टीम को 1-0 से पराजित खरसावां की टीम चैम्पियन बनी. इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया.
वही बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में गुरुचरण सरदार प्रथम एवं रोहित महतो द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशबू महतो प्रथम एवं सरिता टुडू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावे दौड़, कबड्डी, कुश्ती, आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोंह में मुख्य रूप से उपस्थित डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार ने कहा कि युवाओं में सर्वांगीण विकास एवं क्षमता वृद्धि के के उदेश्य के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से गांव स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर के खेल में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. इस दौरान मुख्य रूप से डीएसए सचिव मो0 दिलदार, चिलकू मुखिया सबिता मुंड़ारी, बुरूडीह मुखिया रूईबारी मांझी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेश कुमार महतो, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, कई लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur