खरसावां/ Ajay Kumar विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की हार को लेकर बुधवार को कुचाई के आम बागान में प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा शामिल हुए. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत वार बूथों का समीक्षा किया गया. समीक्षा में पाया गया कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं को कार्य करना चाहिए था, वैसे इस बार नहीं हो पाया है.
चुनाव के ठीक एक दिन पूर्व महिलाओं के खाते में मंईया सम्मान योजना का राशि खाते में आने के कारण क्षेत्र से सभी महिलाएं आकर्षित होने के कारण झामुमो को वोट दिया है. इसके अलावा अन्य और सरकारी योजना बिजली बिल माफी, ऋण माफी, आबुवा आवास का असर भी इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. इससे पूर्व संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र में अपना कोई अभिभावक नहीं होने के कारण पार्टी कमजोर पड़ गई थी. वही चुनाव के ठीक कुछ दिन पूर्व ही पार्टी की ओर से एक प्रत्याशी घोषित किया गया. लेकिन कम समय होने के कारण आम जानता के बीच ठीक से संपर्क नहीं हो पाया. साथ ही कई क्षेत्रों में लोगों से संपर्क भी नहीं हो पाया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कम समय मिलने के कारण ठीक से तैयारी नहीं हो पाई. पिछले 2014 से पूर्व केंद्रीय मंत्री के चुनाव हारने के बाद से खरसवां विधानसभा क्षेत्र में संगठन काफी कमजोर हो गया था. जिस करण बूथ कमेटी भी कमजोर हो गई थी. अब जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा लड़ते रहेंगे. वही कुचाई क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे सफेद पत्थर की तस्करी को रोकने का प्रयास करेंगे. मौके पर जिप सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, दुलाल स्वांसी, मदन मुंडा, डुमु गोप, मंगल सिंह मुंडा, सत्येन्द्र कुम्हार, रासू महतो, अश्विनी सिंहदेव, थॉमस पातर, कड़िया मुंडा, दुर्गा मुंडा, संतोष कुम्हार, तुराम सोय, गणेश राम मुंडा, फागुराम मुंडा समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.