खरसावां: खरसावां विधानसभा सीट से भाजपा नेत्री अनिता सोय ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने पार्टी के जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव को आवेदन किया है. बता दें कि अनिता सोय विगत 15 वर्षों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये समर्पित हो कर कार्य कर रही है. 2007 से महिला मोर्चा में सक्रिय रुप से कार्य कर रही है तथा पार्टी द्वारा संगठन में दिये गये जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रही है.

इस दौरान उन्होंने 341 महिला संगठन तैयार किया है, जो गांवों में कार्य कर रही है. उन्होंने पार्टी के टिकट पर दावेदारी जताते हुए कहा कि खरसावां से अगर पार्टी विस चुनाव के लिये टिकट देगी, तो निश्चित रुप से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. बता दें कि इससे पूर्व इस सीट के लिए पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जवाहरलाल बानरा और लाल सिंह सोय ने भी दावेदारी ठोकी है. बता दें कि विगत 10 वर्षों से भाजपा इस सीट पर चुनाव नहीं जीत सकी है पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा यहां से अंतिम बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे और मुख्यमंत्री रहते इस सीट से चुनाव हारकर झारखंड की राजनीति से लागभग किनारे लग चुके हैं. बीजेपी इस सीट से जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश में है.
