खरसावां: खरसावां विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए भजपाइयों में घमासान मचना तय है. पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जवाहरलाल बनरा के बाद अब भाजपा नेता लाल सिंह सोय ने खरसावां विस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने जिलाध्यक्ष को आवेदन दिया है. लाल सिंह सोय ने कहा कि खरसावां से अगर पार्टी विस चुनाव के लिये टिकट देगी, तो निश्चित रुप से चुनाव लडेंगे और जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान मुखिया सिद्धेश्वर जोंको, प्रकाश मुखी, इश्वर महतो समेत उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे.
खरसावां के रिडींग पंचायत निवासी लाल सिंह सोय ने कहा कि वह 1992 से भाजपा संगठन से जुडे हुए है तथा संगठन हित में कार्य कर रहे है. उन्होंने पिछले तीन दशकों में वे पार्टी में कई दायित्वों को भी संभाल चुके है. पार्टी में वह रिडींग पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रखंड महामंत्री, प्रखंड अध्यक्ष, जिला कार्य समिति सदस्य, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य आदि पदों पर कार्य कर चुके है. वर्तमान में पार्टी के अजजा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रुप में संगठन के लिये कार्य कर रहे है.